गैंगस्टर अंकित गुर्जर की तिहाड़ जेल में हत्या, जेल अधिकारियों पर लगा आरोप

Gangster Ankit Gurjar Murdered in Tihar Jail

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई है। बुधवार सुबह तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन मे अंकित की हत्या हुई है।

गैंगस्टर की हत्या से तिहाड़ जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर बागपत के खैला गांव का रहने वाला था। पूर्व प्रधान विनोद की हत्या के मामले में एक लाख के इनामी रहे अंकित को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। 

यही नहीं, पंचायत चुनाव में अंकित उर्फ बाबा के नाम से गांव में उसके पोस्टर भी चस्पा किए गए थे, जिसमें सामने चुनाव लड़ने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। फिलहाल अंकित की मां गीता ग्राम प्रधान है।

अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अंकित के पास से मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल पकड़ा था, जिसके बाद उसकी एक जेल अधिकारी के साथ हाथापाई हो गई थी। 

परिजनों का कहना है कि हाथापाई के बाद उसे पुलिस ले गई और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें अंकित की मौत हो गई।

Back to top button