‘भारत खत्म तो दुनिया खत्म’: तारिक फतेह, का निधन

‘भारत खत्म तो दुनिया खत्म’ कहने वाले पाकिस्तानी मूल के चर्चित कनाडाई लेखक तारिक फतेह का सोमवार को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

zतारिक फतेह का निधन (सूत्र : मीडिया)

तारिक फतेह के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी दुःख जताया है और श्रद्धांजलि दी है। तारिक फतेह आरएसएस को क्यों प्यारे थे, इसका अंदाजा उनकी बेटी के बताए उनके परिचय से ही मिल जाता है। नताशा फतेह ने सोमवार को अपने पिता के निधन की सूचना कुछ इस तरह दी- पंजाब के शेर, हिंदुस्तान के बेटे, कनाडा के प्रेमी, सच बोलने वाले, न्याय का योद्धा, दबे कुचलों और पीड़ितों की आवाज तारिक फतेह नहीं रहे।

पाकिस्तान में जन्मे तारिक फतेह आखिर आरएसएस को क्यों अच्छे लगते थे। तारिक फतेह पाकिस्तान के कट्टर आलोचक थे। वह अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे। उनका जन्म 20 नवंबर 1949 को कराची में हुआ था। वह अक्सर कहा करते थे कि वह एक हिंदुस्तानी हैं जिसका जन्म पाकिस्तान में हुआ। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब तक भारत है तब तक दुनिया है, अगर भारत खत्म तो दुनिया भी खत्म हो जाएगी।

तारिक फतेह ने एक बार कहा था, ‘मैं पाकिस्तान में जन्मा भारतीय हूं, इस्लाम में पैदा हुआ पंजाबी हूं; एक मुस्लिम चेतना के साथ कनाडा में एक प्रवासी और मार्क्सवाद से प्रेरित युवा हूं।’ वह खुलकर कहते थे कि उनके पूर्वज हिंदू थे। हिंदुस्तान का हर शख्स हिंदू है। आरएसएस से भी इस तरह के बयान अक्सर आते हैं कि हिंदुस्तान में जन्मा हर शख्स हिंदू है, चाहे उसका पंथ कुछ भी हो।

Back to top button