भारत 6G टेक्नोलॉजी में पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा-प्रधानमंत्री मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 7वें भारतीय मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन भी किया.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी का भी मुआयना किया और उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी उन्हें नई तकनीक की जानकारी देते हुए नजर आए. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हर दिन टेक्नोलॉजी में तेजी से होते बदलाव के कारण हम कहते हैं कि  ‘द फ्यूचर हेयर एंड नाउ’. इस एग्जिबिशन में मैंने फ्यूचर की एक झलक देखी. टेलीकॉम हो, टेक्नोलॉजी हो कनेक्टिविटी हो, 6G हो, AI हो, साइबर सिक्योरिटी हो, सेमीकंडक्टर हो, ड्रोन या स्पेस सेक्टर हो या फिर दूसरे सेक्टर्स, आने वाला समय बिल्कुल ही अलग होने जा रहा है. यह खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है.

6 जी टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हम ना केवल फाइव जी, बल्कि 6जी के क्षेत्र में भी लीडर बनने जा रहे हैं. मेरा दावा है कि 6जी में भारत दुनिया को लीड करेगा. इंटरनेट में स्पीड ना केवल रैंकिग में सुधार होता है बल्कि हमारी ईज ऑफ लाइफ में भी सुधार होता है. इंटरनेट की स्पीड सोशल और इकोनॉमिक दोनों ही रूप से बड़ा परिवर्तित करती हैं.’

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान करेंगे. इन प्रयोगशालाओं को ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत विकसित किया जा रहा है.

दो दिनों तक चलेगा यह आयोजन

भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है जो 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होगा. यह आयोजन दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की अविश्वसनीय प्रगति को रेखांकित करने, महत्वपूर्ण घोषणाएं करने तथा स्टार्ट-अप को अपने नवीन उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा.

आधुनिक तकनीक विषय पर चर्चा

‘वैश्विक डिजिटल नवाचार’ थीम के साथ, आईएमसी 2023 का लक्ष्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के विकासकर्ता, निर्माता और निर्यातक के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना है. तीन दिवसीय कांग्रेस में 5जी, 6जी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसी प्रौद्योगिकियों पर प्रकाश डाला जाएगा और सेमीकंडक्टर उद्योग, हरित प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा आदि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Back to top button