दुनिया के 100 सबसे अमीरों में शामिल हुए उद्योगपति राधाकिशन दमानी, इतनी है संपत्ति

radhakishan damani

नई दिल्ली। भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक राधाकिशन दमानी अब दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार दमानी 1.42 लाख करोड़ रुपये (19.2 बिलियन डॉलर) की संपत्ति के साथ 98वें स्थान पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की दैनिक रैंकिंग है।

दमानी के साथ इस सूची में ये भारतीय भी शामिल

प्रमुख रिटेल कंपनी डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी के अलावा दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी, अडाणी समूह के गौतम अडाणी,

विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी, शापूरजी पल्लोनजी समूह के पल्लोनजी मिस्त्री, एचसीएल टेक्नॉलोजीज के संस्थापक शिव नादर और आर्सेलर मित्तल समूह के लक्ष्मी मित्तल भी शामिल हैं। 

जून तिमाही में 5,032 करोड़ रुपये रहा दमानी की कंपनी का रेवेन्यू 

वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में दमानी की कंपनी डी-मार्ट का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 132 फीसदी उछलकर 115 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50 करोड़ रुपये रहा था।

जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़कर 5,032 करोड़ रुपये पहुंच गया। जून 2020 तिमाही में यह आंकड़ा 3,833 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी का EBITDA (ब्याज, कर, विमूल्यन और अमोरटाइजेशन से पहले की आय) 221 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 109 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन 4.4 फीसदी रहा, जो पिछले साल 2.8 फीसदी था। 

2,36,538.17 करोड़ रुपये है बाजार पूंजीकरण 

मौजूदा समय में बीएसई पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 3651.55 के स्तर पर है। पिछले सत्र में इसमें 19.05 अंक (+0.52 फीसदी) की तेजी आई थी। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,36,538.17 करोड़ रुपये है।

1001 करोड़ में खरीदा था देश का सबसे महंगा बंगला

मालूम हो कि हाल ही में राधाकिशन दमानी ने दक्षिण मुंबई के मलाबार हिल्स इलाके में 1,001 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था।

दमानी ने 31 मार्च को तीन फीसदी स्टांप ड्यूटी देकर रजिस्ट्रेशन करवाया था। छूट के बाद भी उन्होंने 30 करोड़ की स्टांप ड्यूटी दी थी। डेढ़ एकड़ के इस बंगले के लिए प्रति वर्ग फुट उन्होंने 1.60 लाख रुपये चुकाए हैं।

दमानी ने 2020 में भी 8.8 एकड़ भूमि संजय गांधी नेशनल पार्क में सीसीआई प्रोजेक्ट्स के तहत 500 करोड़ में खरीदी थी।

Back to top button