Rajasthan Cabinet: सीएम भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार, किसके सिर सजेगा मंत्री पद का ताज?

Rajasthan: राजस्थान में भजन लाल की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होने जा रहा है। शनिवार 30 दिसंबर की दोपहर 3:15 बजे राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र भजनलाल मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। करीब 18 से ज्यादा मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

लोकसभा चुनाव के दरमियान मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जाएगा। मंत्रिमंडल के सदस्यों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ दिल्ली गए और पार्टी हाईकमान से मुलाकात की। देर रात को वे सड़क मार्ग से होते हुए जयपुर लौटे।

राजभवन में पिछले पांच दिन से शपथ ग्रहण के लिए मंच सजा हुआ है। शुक्रवार 22 दिसंबर को छत्तीसगढ में और सोमवार 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन हो गया था। तभी से राजस्थान के मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार हो रहा था। मंगलवार 26 दिसंबर से राजभवन में शपथ ग्रहण के लिए मंच सजकर तैयार है। सभी भावी मंत्रियों, विधायकों और अन्य विशिष्ठ अतिथियों के बैठने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। करीब 500 मेहमानों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।

भाजपा ऐसी पार्टी है जहां पार्टी हाईकमान की इजाजत के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नाम पार्टी हाईकमान के अलावा प्रदेश के सिर्फ 3 नेताओं को मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम पता है। इनमें सीएम भजनलाल शर्मा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ शामिल हैं। इन तीन नेताओं के अलावा किसी को भी मंत्रिमंडल के नामों के बारे में जानकारी नहीं है, जिन्हें मंत्री बनाया जाना है। उनमें से कई नेताओं को पार्टी हाईकमान की ओर से कॉल कर दिया गया है।

मंत्री पद के लिए नेताओं के पास आया कॉल

मंत्री बनने वाले कई नेताओं के पास पार्टी आलाकमान की ओर से कॉल आ गया है। उन्हें बधाई भी दे दी गई है लेकिन शपथ से पहले किसी से बात करने की इजाजत नहीं है। मीडिया या अन्य किसी भी व्यक्ति को सूचना देने से साथ इनकार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को बुलावा भेजा गया है। साथ ही कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, अनीता भदेल, झाबर सिंह खर्रा, हमीर सिंह भायल, पब्बाराम बिश्नोई और एक महंत के पास कॉल आ चुका है। पार्टी की ओर से उन सभी नेताओं को कॉल कर दिया गया है जिन्हें मंत्री बनाया जा रहा है लेकिन सख्त हिदायत भी दी गई है कि शपथ से पहले वे किसी से बात ना करें।

18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ

आज करीब 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इनमें पुष्पेंद्र सिंह राणावत (बाली), प्रतापपुरी महाराज (पोकरण), जोगाराम पटेल (लूणी), जयदीप बिहानी (श्रीगंगानगर), सुमित गोदारा (लूणकरणसर), जवाहर सिंह बेढम (नगर), जोराराम कुमावत (सुमेरपुर), बाबा बालकनाथ (तिजारा), विश्वनाथ मेघवाल (खाजूवाला), ताराचंद जैन (उदयपुर) और बाबूलाल खराड़ी (झाड़ोल) के नाम शामिल बताए जा रहे हैं

Back to top button