बलात्कारी शेख की निकली हेकड़ी..पुलिस कस्टडी में फूट फूट कर रोया संदेशखाली का गुनहगार

बांग्लादेश से आकर बंगाल को अपनी कर्मभूमि बना लेने वाला संदेशखाली का डॉन शाहजहां शेख आज जेल में है. दूसरों पर जुल्मोसितम ढाने वाले जिस दबंग का कलेजा किसी गरीब और हालात की मारी महिलाओं के आंसू देखकर नहीं पसीजता था, वो आज खुद झार-झार रो रहा है.  

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

पश्चिम बंगाल में जिस शाहजहां शेख के आतंक से महिलाएं कांपती थी, जिसने लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा किया, औरतों के आबरु से खेला, पूरे बंगाल में आतंक का राज फैलाया। वहीं ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय – बलात्कारी शाहजहाँ शेख एक गमगीन बच्चे की तरह रो रहा था।  

शाहजहां शेख को जब गिरफ़्तार किया गया था, तो वो कोर्ट में पेशी के दौरान ‘अकड़ के’ चलता हुआ नज़र आया था। बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख को इस साल की शुरुआत में उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद गिरफ्तार किया गया था, जब वह एक महीने से अधिक समय तक राज्य और केंद्रीय दोनों एजेंसियों की पकड़ से बचता रहा था। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शाहजहां और संदेशखाली घटना ने एक ओर जहां ममता बनर्जी को बैकफुट पर ला दिया है, वहीं भाजपा इस पर जमकर बल्लेबाजी कर रही है।

परिजनों को देख फूट फूट कर रोया शेख

शाहजहां शेख का यह वीडियो पुलिस वैन का है। शाहजहां पुलिस वैन के भीतर बैठा है। वैन के बाहर परिजन और समर्थन खड़े हैं। इस दौरान शाहजहां शेख के परिजन बाहर रोने लगते हैं। परिजनों को रोता देख शाहजहां शेख के भी आंसू निकलने लगते हैं। इसके साथ ही वह परिजनों को चुप रहने का इशारा भी करता है। इस दौरान शाहजहां के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही थी। सोशल मीडिया पर शाहजहां शेख का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी की IT सेल के मुखिया अमित मालवीय ने उसका एक वीडियो शेयर किया है, और पोस्ट में लिखा, स्वांग गायब हो गया है। ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय – बलात्कारी शेख शाहजहाँ एक गमगीन बच्चे की तरह रो रहा है। शाहजहां का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि कोर्ट से आते वक़्त वो पुलिस वैन में बैठा हुआ है. वैन के बाहर उसके कुछ परिजन और समर्थक खड़े हैं।

भाजपा के तमाम नेता इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, और पूछ रहे हैं – ‘अकड़ कहां गई?’ दरअसल, 29 फ़रवरी को जब उत्तर-24 परगना ज़िले के मीनाख़ान से उसे गिरफ़्तार किया गया था, तो वो कोर्ट में पेशी के दौरान ‘अकड़ के’ चलता हुआ नज़र आया था

Back to top button