रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं वार्षिक आम बैठक आज, हो सकते हैं कई बड़े एलान

RIL AGM 2021

नई दिल्ली। देश की सबसे धनवान कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 44वीं वार्षिक आम बैठक (AGM 2021) आज 24 जून को है। बैठक में दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के साथ डील पर एलान हो सकता है।

इस दौरान कंपनी अपने पहले 5जी स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है। एजीएम से पहले बीएसई पर रिलायंस का शेयर मामूली गिरावट पर खुला। इसकी शुरुआत 2214.80 के स्तर पर हुई। 

नए कारोबार की हो सकती है घोषणा

पिछले एक साल के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल और खुदरा कारोबार करने वाली कंपनियों में कई नए निवेशक जुड़े हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट तथा क्वालकॉम जैसी कई वैश्विक कंपनियों साथ नई भागीदारी की है।

ये निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि एजीएम में अनुषंगी कंपनियों के कारोबार के लिए नई दिशाओं की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा ऐसी भी चर्चा है कि रिलायंस गूगल के साथ नए स्मार्टफोन के लिए भागीदारी तथा इसकी कीमत की घोषणा कर सकती है।

पिछले साल जियो ने कहा था कि वह सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी और इसके लिए वह गूगल के साथ काम कर रही है। गूगल ने भी इस बात की पुष्टि की थी।

आप RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी का भाषण ऑनलाइन देख सकते हैं।

आरआईएल के एजीएम व्हाट्सएप चैटबॉट असिस्टेंट को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। 

सबसे पहले +917977111111 को अपने मोबाइल में सेव करें।

ऊपर लिखे नंबर के मैसेज बॉक्स में ‘Hi’ लिखकर भेजें।

चैटबॉट असिस्टेंट को सवाल भेजें।

एक बार जब आप इसे भेज देते हैं, तो एक त्वरित संदेश आपको विकल्पों का एक मेनू देगा।

आगे बढ़ने के लिए प्रासंगिक विकल्प चुनें।

Back to top button