Andhra Pradesh: नोटों से भरी वैन पलटी, सड़क पर बिखरा कैश..
Election 2024: आचार संहिता के बीच आंध्र प्रदेश में शनिवार को भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। मामला पूर्वी गोदावरी जिले का है जहां सात बॉक्स की पेटियों में सात करोड़ रुपये छिपाकर ले जा रहे थे। दरअसल नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में लॉरी की चपेट में आने से एक वाहन पलट गया जिससे यह पोल खुल गई। स्थानीय लोगों की नजर बॉक्स पर पड़ी जिसमें भारी रकम मौजूद थे।
बोरियों में भरा था कैश
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में 7 करोड़ रुपये नगद जब्त किए गए। यह कैश बोरियों में भरा था।
लॉरी और ट्रक में हुई टक्कर
नल्लाजारला मंडल के अनंतपल्ली में एक लॉरी की चपेट में आने से एक वाहन पलट गया था। इस ट्रक में सफेद रंग की बोरियां रखी थीं।
सड़क पर फैलीं बोरियां
एक्सिडेंट के बाद बोरियां सड़क पर बिखर गईं। इधर ड्राइवर की सूचना पर दूसरी गाड़ी पहुंची और इन बोरियों को ट्रांसफर किया जाने लगा।
बोरी फटी तो बिखरा कैश
इस दौरान एक बोरी फटी तो उसमें कैश भरा नजर आया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची चुनाव आयोग की टीम भी।
हैदराबाद से गुंटूर ले जाई जा रही थी रकम
पुलिस के मुताबिक नोटों का जखीरा एनटीआर जिले में गरिकापाडु चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि पैसे पाइप से लदे एक ट्रक में अलग केबिन के अंदर रखे गए थे. जग्गैयापेट के सर्किल इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने घटना की पुष्टि की है. इस रकम को हैदराबाद से गुंटूर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि वह इस राशि को जिला जांच टीमों को सौंप देंगे और आगे की कार्रवाई चुनाव आयोग के अधिकारी और फ्लाइंग स्क्वाड की टीम करेगी.
आंध्र प्रदेश में चौथे चरण में होगी सभी 25 सीटों पर वोटिंग
आंध्र प्रदेश की तो यहां की 25 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी, जो चौथे चरण (13 मई) में होगी, जिसमें अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकिनाड़ा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नांदयाल, कर्नूलु, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडपा, नेल्लोर, तिरुपति (आरक्षित), राजमपेट और चित्तूर की सीटें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें…
केजरीवाल को मिली शर्तों पर जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए दिशानिर्देश..
BJP सांसद के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा.. 15 सेकेंड क्या पूरा घंटा ले लो
पुरी में भी कांग्रेस को तगड़ा झटका, सुचारिता का चुनाव लड़ने से इंकार