कोरोना से बड़ी राहत, पिछले 24 घंटों में 30,549 नए मामले; 422 की मौत

corona death

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 30,549 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना मामलों की संख्या 31,726,507 तक पहुंच गई है।

इसी अवधि में 422 लोगों की से मौत भी हुई है। जिसके बाद देशभर में कोरोना से अबतक 425,195 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 38,887 है। अब तक कुल 30,896,354 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। सोमवार को कोरोना के 40,134 मामले सामने आए थे। दोनों दिनों के केसों में 9,585 मामलों का अंतर है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,649,295 नमूनों की जांच की गई है जिसके बाद से अब तक कोविड-19 के लिए कुल टेस्टों की संख्या 47 करोड़ (471,294,789) तक पहुंच गई है।

अधिकारियों के मुताबिक अब तक 47 करोड़  (472,223,639) लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 36 करोड़ (367,994,586) को पहली खुराक मिली है और बाकी 11 करोड़ को (104,229,053) को दोनों खुराक मिल गई है।

वर्तमान में, देश भर में 18 साल से ज्यादा उम्र के ज्यादातर नागरिकों को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड या भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की खुराक दी जा रही है।

हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता सहित कुछ शहर भी रूस के स्पुतनिक वी वैक्सीन के साथ लोगों को टीका लगा रहे हैं।

Back to top button