Viral News: वानखेड़े में लगी मूर्ति, सचिन या स्टीव स्मिथ, सोशल मीडिया पर कंफ्यूज का माहौल

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की नई प्रतिमा लगाई गई है। ऐसा दावा है, ऐसा लग रहा है, मूर्तिकार की रचना देखकर, रचनाकार ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Statue) को ऐसा बनाया कि वो स्टीव स्मिथ लग रहे हैं।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

भारतीय क्रिकेट को सचिन की ओर से दिए गए योगदान को ‘सेल्‍यूट’ करते हुए उनके जीवन के 50 वर्षों को समर्पित मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्‍टेडियम (Wankhede Stadium) पर उनकी प्रतिमा का अनावरण वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) के दौरान बुधवार 1 नवंबर को किया गया| मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यह प्रतिमा सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास स्थापित की गई है|

लेकिन जैसे ही मास्टर के इस स्टेच्यू पर सभी की निगाह गई, तो फैंस एक बार हैरान रह गए। पहली नजर में यह स्टेच्यू लगता ही नहीं कि सचिन तेंदुलकर का है। बहरहाल, इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिली सोशल मीडिया पर। सामाजिक मंच का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह ऐसे मामलों को पूरी तरह उजागर कर देते है। बुत के अनावरण के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर कमेंट आने शुरू हो गए। फैसं को इसमें सचिन नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ज्यादा नजर आए और फिर क्या बस्स.. शुरू हो गये।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की ओर से भारतीय क्रिकेट को दिया गया योगदान किसी से छुपा नहीं है। क्रिकेट में बैटिंग के ज्‍यादातर रिकॉर्ड आज भी सचिन के नाम पर दर्ज हैं. वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक और रनों का रिकॉर्ड इस समय मास्‍टर ब्‍लास्‍टर के ही नाम पर है।

सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर हैं। गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहे जाते हैं. इस देश से उन्हें बहुत प्रेम मिला. अपने खेल के लिए, टैलेंट के लिए। एक नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में उनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ। सचिन के फ़ेवरेट लॉफ़्टेड-ड्राइव पोज़ में. नीचे बड़ा-बड़ा नाम लिखा है- सचिन रमेश तेंदुलकर। लेकिन सोशल मीडिया के कर्मवीरों ने ख़बर उड़ा दी कि मूर्ति उनकी नहीं, स्टीव स्मिथ की है।

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कुछ फ़ैन पेजेज़ ने इस उड़ी उड़ाई ख़बर को सच भी मान लिया। मारे गर्व के शेयर कर रहे हैं कि भारत ने स्टीव को ट्रिब्यूट दिया है। भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने मूर्ति का उद्घाटन किया।

ऑस्ट्रेलिया के मितरो! ये ख़बर ग़लत है। स्टीव स्मिथ महान खिलाड़ियों की फ़हरिश्त में हैं, लेकिन ये मूर्ति तो सचिन की ही है। कमसे कम सचिन बनाने के लिए ही बनाई गई थी।

Back to top button