OMG! इस ड्राइवर की कुशलता व साहस को सलाम, जरूर देखें यह वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप कह उठेंगे ‘कितना कुशल व साहसी ड्राइवर है’, दरअसल वीडियो में एक कार किसी पहाड़ी रास्ते पर दिख रही है और उसका ड्राइवर उसे बेहद खतरनाक तरीके से यू-टर्न कराता है।
आश्चर्य की बात यह है कि जिस रास्ते पर यह कार यू-टर्न लेती है उस रास्ते की चौड़ाई कार की लंबाई से भी कम है। इसके बावजूद कार का ड्राइवर उसे चमत्कारिक तरीके से दूसरी तरफ मोड़ देता है।
इस वीडियो को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो कहां का है और ड्राइवर कौन है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है।
वीडियो में दिख रहा है कि यह नीले रंग की कार एक बेहद संकरे पहाड़ी रास्ते पर दिख रही है और वहीं पर यू-टर्न ले रही है। कार के एक तरफ गहरी खाई दिख रही है जबकि दूसरी तरफ चट्टान है।
यहां देखें वीडियो
इस ड्राइवर का कार पर ऐसा नियंत्रण दिख रहा जैसे मानों वह उसने मन के इशारे पर काम कर रही है। ड्राइवर बेहद छोटे-छोटे कट लेता है और स्टेयरिंग व्हील के साथ एक्सिलेटर, क्लच और ब्रेक को अच्छे से नियंत्रित कर रहा है।
पहले वह कार को कुछ इंच पीछे लेता है फिर उसे आगे लेकर मुड़ाता है। देखते ही देखते वह कार को पूरा मोड़ लेता है और कार यू-टर्न ले लेती है।
वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह 80 पॉइंट टर्न का पर्फेक्ट नमूना है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
कुछ लोगों ने कहा कि यह बहुत ही रिस्क वाला काम है। हालांकि कुछ ने यह भी आशंका जताई कि हो सकता है कि यह वीडियो एडिट किया गया हो।
