विश्व कप में हमेशा भारत से हारने वाले पाकिस्तान ने कहा- इस बार जीतेंगे

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा इंतजार लोगों को इस टूर्नामेंट के उस महामुकाबले का है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेला जाना है।

टी-20 क्रिकेट के विश्व कप में टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को पांच बार हार का स्वाद चखाया है और 2007 में पाकिस्तान को ही फाइनल में हराकर ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।

भले ही पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अब तक वर्ल्ड कप में एक भी जीत नसीब न हुई हो, लेकिन वहां के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि इस बार यूएई की धरती पर पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में सफल रहेगी।

आईसीसी की वेबसाइट से बातचीत करते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘हम यूएई में पिछले 3 से 4 साल से खेल रहे हैं और हम वहां की कंडिशंस को अच्छे से जानते हैं। हमको पता है कि विकेट कैसे बर्ताव करेगी और किस तरह से बैट्समैनों को एडजस्टमेंट करने हैं।

बाबर आजम ने कहा उस दिन जो बेहतर क्रिकेट खेलेगा वह मैच को जीतने में सफल रहेगा। अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो हम इस मैच को जीतने वाले हैं।’

बता दें कि 50 ओवर और टी-20 वर्ल्ड कप के कुल मैचों को मिलाकर भारत और पाकिस्तान का अबतक 12 बार सामना हुआ है और हर दफा जीत टीम इंडिया के नाम ही रही है।

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप में अपनी टीम को भारत के खिलाफ मिली 12 हार को बीती हुई बात बताया। उन्होंने कहा, ‘हम हर मुकाबले का प्रेशर और इंटेनसिटी जानते हैं, खासतौर पर पहले मैच की। उम्मीद है कि हम इस मैच को जीतकर मूमेंटम को आगे लेकर जाएंगे।

उन्होंने कहा एक ग्रुप के तौर पर आपका विश्वास टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले काफी मैटर करता है। एक टीम के तौर पर हमारा कॉन्फिडेंस काफी ऊपर है।

जो हो चुका है उसके बारे में हम नहीं सोच रहे हैं हमारा ध्यान भविष्य पर है। हम उसके लिए तैयारी कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और उस दिन शानदार क्रिकेट खेलेंगे।’

Back to top button