काराकाट में शुरू हुई ‘पावर’ की लड़ाई, पवन सिंह ने कहा.. ‘कब ले जितिहं मोदी जी के नाम पर’

भोजपुरी सिंगर-एक्टर से नेता बने पवन सिंह ने ऐलान किया है कि वे चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे। पवन सिंह ने कहा कि मां का आशीर्वाद से चुनावी मैदान में हैं, ऐसे में पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। पवन सिंह ने बताया कि वे 9 मई को नामांकन करेंगे।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Pawan Singh: लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम के बीच भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, पवन सिंह ने बिहार के काराकाट सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. जिसके बाद बीच में यह चर्चाएं तेज हो गई थी कि बीजेपी नेता और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी पवन सिंह को समझाने वाले हैं. लेकिन, इसी बीच पवन सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा- ‘किसी भी हाल में काराकाट से चुनाव लड़ूंगा‘.

पत्रकारों से बात करते हुए पावर स्टार ने कहा कि कब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतेंगे। पवन सिंह ने साफ कर दिया कि अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता है। 9 मई को नॉमिनेशन करेंगे और जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान पवन सिंह ने कहा कि मां ने जो आदेश दिया है, उसे हर हाल में पूरा करेंगे और चुनावी मैदान से अब बैक नहीं होंगे।

पवन सिंह ने कह दी बड़ी बात
रोहतास के डेहरी में पत्रकारों से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा कि पवन त पवन हइये है, कौन रोक सकता है। पवन सिंह ने कहा कि मां का आशीर्वाद लेकर वे चुनाव लड़ने निकले हैं, इसलिए पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। मां के आशीर्वाद से कराकट लोकसभा क्षेत्र के लिए मैदान में हैं और 9 तारीख को नामांकन करेंगे। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि वे पवन सिंह को मनाएंगे, इस पर पवन सिंह ने कहा कि पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि जनता से बड़ी कोई शक्ति नहीं है।

पावर स्टार के प्रचार में उतरेंगे खेसारी लाल यादव
पवन सिंह ने आगे कहा कि मैं निर्दलीय ही काराकाट लोकसभा सीट के लिए नामांकन करूंगा। 9 मई को मेरा नामांकन है। मेरे साथ जनता का आशीर्वाद है। काराकाट में जो आशीर्वाद मिल रहा है, उससे मैं गदगद हूं। पवन त पवन हइये है, कलाकार की कोई जाति नहीं होती। उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में फिल्म इंडस्ट्रीज के माध्यम से रोजगार मिलेगा। शिक्षा और विकास उनके प्राथमिकता में शामिल है। वहीं खेसारी लाल यादव को लेकर पवन सिंह ने कहा कि वह मेरा छोटा भाई है। चुनाव प्रचार करने आएगा। छोटे भाई को हम जरूर बुलाएंगे।

कब ले जिताई जनता मोदी जी के नाम पर ?
पवन सिंह ने बिना नाम लिए एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कब तक नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतेंगे। पवन सिंह ने अपने अंदाज में कहा कि ध्यान ना देबS विकास के काम पे… कब ले जनता जिताई मोदी जी के नाम पे। दरअसल, पवन सिंह ने जब काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि काराकाट के साथ देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है। जिसके साथ नरेंद्र मोदी हैं, उसे कौन हरा सकता है। माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा के इसी बयान पर पवन सिंह ने कटाक्ष किया है।

Back to top button