कोरोना: पिछले 24 घंटे में 35,342 नए मामले, एक्टिव केस चार लाख के करीब

corona test

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए केसों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 35,342 नए केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया था।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के नए केसों की रफ्तार धीरे-धीरे कम होनी चाहिए थी लेकिन यह 35 हजार के आसपास स्थिर है और कई बार अचानक 40 हजार के पार पहुंच जाते हैं।

यह चिंता का विषय है क्योंकि नए केसों में कमी न आना विस्फोट की वजह बन सकता है और तीसरी लहर के लिहाज से खतरनाक है।

बीते एक दिन में एक तरफ जहां 35,342 लोग संक्रमित हुए हैं तो वहीं 38,740 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।

इसके साथ ही देश में अब कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,04,68,079 हो गई है। कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़ते हुए 97.36 पर्सेंट हो गई है।

एक्टिव केसों के मामले में भी बड़ी राहत मिली है। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4,05,513 ही रह गई है।

एक्टिव केसों का आंकड़ा अब 1.30% ही रह गया है। वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 3 फीसदी से कम पर ही बना हुआ है।

इस बीच एक और राहत की खबर यह है कि अब तक देश में 42 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं।

केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक देश की समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है।

Back to top button