कोरोना: दैनिक मामले फिर 40 हजार से ऊपर, 50 फीसदी से अधिक सिर्फ केरल में

corona

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 43,509 कोरोना के नए केस मिले हैं और 38,465 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

नए मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ केरल की है, जहां संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

चिंता की बात ये है कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर से घटने लगी है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,03,840, पहुंच गई  है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह जानकारी दी। 

केरल में लगातार दो दिनों से 22 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले आ रहे हैं। यहां संक्रमण दर 11 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है।

केरल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को राज्य में संक्रमण के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई।

एक्टिव केसों में भी केरल की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। फिलहाल देश में कोरोना के 4,03,840 एक्टिव केस हैं। इसमें से अकेले केरल में 1,49,534 मरीज हैं।

देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.38 फीसदी है। इलाजरत मरीजों की संख्या कुल मामलों का 1.28 फीसदी है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 2.52 फीसदी रह गई है।

Back to top button