जेईई मेन 2021: चौथे चरण हेतु आज रात तक होंगे रजिस्ट्रेशन, इस दिन आएंगे प्रवेश पत्र

jee main 2021

नई दिल्ली। देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन के चौथे चरण के लिए पंजीकरण शुक्रवार, नौ जुलाई 2021 से पुन: शुरू हो गया था। यह पंजीकरण पोर्टल आज मध्य रात्रि यानी सोमवार 12 जुलाई को बंद हो रहा है। 

ऐसा उन छात्रों को दूसरा मौका देने के लिए किया जा रहा है, जो कोरोना महामारी या लॉकडाउन या अन्य किसी भी कारण से मई सत्र की परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं कर पाए थे। ऐसे उम्मीदवार अब आज 12 जुलाई, 2021 की रात्रि 11.50 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  

परीक्षा के लिए पंजीकरण करने हेतु उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।  

जेईई मेन 2021: प्रवेश पत्र की तिथियां

तीसरा चरण: तीसरे चरण की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 जुलाई तक जारी किए जाएंगे।

चौथा चरण : चौथे चरण की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 जुलाई तक जारी किए जाएंगे।

जेईई मेन 2021 की नई परीक्षा तिथियां 

तीसरा चरण:परीक्षाएं जो अप्रैल में होने वाली थीं, अब 20 जुलाई से 25 जुलाई के बीच होंगी।

चौथा चरण:परीक्षाएं जो मई में होने वाली थीं, 27 जुलाई से 02 अगस्त के बीच होंगी।

आवेदन संशोधन एवं परीक्षा केंद्र परिवर्तन का भी अंतिम मौका

जो छात्र कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण अपने परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं, वे संबंधित चरण की आवेदन तिथियों पर परीक्षा केंद्र परिवर्तन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे उम्मीदवारों को सरकार नजदीकी केंद्रों को आवंटित करने की पूरी कोशिश करेगी। उल्लेखनीय है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी कर दी गई है। 

Back to top button