SA के लिए टीम का चयन आज, इन खिलाडियों ने बढ़ाया सिलेक्टर्स का सिरदर्द

test team india

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका हेतु भारतीय क्रिकेट टीम का चयन सिलेक्टर्स के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन है।

श्रेयस ने कानपुर टेस्ट में सेंचुरी और हाफसेंचुरी लगाई, तो मयंक ने मुंबई टेस्ट में ऐसा ही किया। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत की वापसी के बाद देखना होगा कि टीम से किसका पत्ता कटता है।

बता दें की दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत पहले 17 दिसंबर से होनी थी, लेकिन इसको रिशेड्यूल कर दिया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने नए शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

पहला टेस्ट अब 26 दिसंबर से खेला जाएगा। वहीं इस दौरे पर जो तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी, उसको स्थगित कर दिया गया है। भारत को अब इस दौरे पर फिलहाल तीन टेस्ट और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी हैं।

बीसीसीआई आज इस दौरे के लिए टेस्ट और वनडे स्क्वॉड की घोषणा कर सकता है। टेस्ट स्क्वॉड चुनने के लिए सिलेक्टर्स को माथापच्ची करनी पड़ सकती है। टीम में केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी तय है।

मयंक, रोहित और राहुल को अगर टीम में जगह मिलती है, तो ऐसे में शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं ख़राब फ़ार्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है।

ऋद्धिमान साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ऋषभ पंत की वापसी के बाद उनको बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

संभावित टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

Back to top button