कोरोना: लगातार दूसरे दिन 40 हजार से कम नए मामले, 546 की मौत

corona test

नई दिल्ली। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए केस का आंकड़ा 40 हजार से कम दर्ज हुआ है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए और इस दौरान 546 संक्रमितों की मौत हो गई। शुक्रवार को 35,342 नए मामले आए थे।

हालाँकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए केसों से कम है कल 35,087 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं जिसके चलते 3464 एक्टिव केस बढ़ गए।

इस दौरान देश में रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,05,03,166 हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी दर 97.35% पर है।

फिलहाल एक्टिव केस की कुल संख्या 4,08000 है, जिनका इलाज चल रहा है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 3 करोड़ 13 लाख 32 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

दूसरी ओर 23 जुलाई तक देशभर में 42.78 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। बीते दिन 42.67 लाख टीके लगाए गए।

कोरोना वायरस पर फिलहाल नियंत्रण की स्थिति दिख रही है, लेकिन एक्सपर्ट्स बार-बार चेता रहे हैं कि तीसरी लहर भी आ सकती है।

इस लहर के सितंबर में दस्तक देने की आशंका है। ऐसे में नए केसों में स्थिरता को देखते हुए लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है।

हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि अब तक देश में 42 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक देश की समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है।

Back to top button