फार्मा सेक्टर की इस कंपनी ने सिर्फ छह माह में निवेशकों को दिया बम्पर रिटर्न

ang lifesciences india ltd

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में कई कंपनियों ने साल 2021 में निवेशकों की किस्मत बदली है। खासतौर पर फार्मा सेक्टर की कंपनियों के निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

ऐसी ही एक फार्मा कंपनी एएनजी लाइफसाइंसेज (ANG Lifesciences) है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने सिर्फ छह माह में लगभग 650 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

कितना है स्टॉक का भाव

एएनजी लाइफसाइंसेज (ANG Lifesciences) का स्टॉक पिछले छह महीने में 85.50 रुपए के भाव से बढ़कर 744.70 रुपए के भाव तक पहुंच चुका है।

हालांकि, बीते दो दिन से इस शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। बीएसई इंडेक्स पर फिलहाल, शेयर का भाव 642 रुपए के स्तर पर है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 332.82 करोड़ रुपए है।

निवेशकों के पैसे पर प्रभाव

अगर रकम के हिसाब से देखें तो छह माह में एएनजी लाइफसाइंसेज (ANG Lifesciences) के निवेशकों के एक लाख रुपए 7.50 लाख रुपए हो गए हैं।

अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, तो उसकी रकम अब 1.22 लाख रुपए हो गई है। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, तो उसे अब 3.56 लाख रुपए मिल जाएंगे।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

शेयर मार्केट के एक्सपर्ट इस मल्टीबैगर स्टॉक को खरीदने का सुझाव देते हैं। च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, “कोई भी निवेशक इस स्टॉक को 750-​​800 रुपए तक के स्टॉप लॉस टारगेट को रखकर खरीद सकता है।

Back to top button