Look Between Alphabets: सोशल मीडिया पर छाया अल्फाबेट ट्रेंड, सियासी दलों से लेकर दिल्ली पुलिस ने किया पोस्ट

‘Look Between Alphabets’: सोशल मीडिया पर कब कौन सा चीज ट्रेंड या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। वर्तमान में एक अल्फाबेट ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है, इस ट्रेंड ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसका नाम है  “Look Between Alphabets on Your Keyboard.अब राजनीतिक दल और मशहूर हस्तियां अल्फाबेट ट्रेंड से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

सोशल मीडिया की दुनिया भी बहुत मजेदार है। यहां कब कौन सा चीज ट्रेंड या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। मीम्स ने भी दुनिया भर में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सोशल मीडिया पर चल रहे नए ट्रेंड से जुड़ा पोस्ट इन दिनों खूब देखा जा रहा है। अब इस ट्रेंड में राजनीतिक पार्टियों ने भी हिस्सा ले लिया है। ट्रेंड को लेकर सियासी बाजार गर्म हो गया है। देश के राजनीतिक दल एक दूसरे पर ट्रेंड के सहारे टीका-टिप्पणी कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘बीजेपी जानना चाहती है कि विकसित भारत के लिए किसे वोट देना है? अपने कीबोर्ड में U और O के बीच के अक्षर पढ़ें।’

“Look Between Alphabets on Your Keyboard

इस ट्रेंड ने काफी कम वक्त में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। दरअसल कोई भी यूजर एक तस्वीर या फिर एक मैसेज को पोस्ट करता है और इसका जवाब लिखने के बजाए वह की-बोर्ड पर दिखने वाले दो अल्फाबेट के बीच में देखने के लिए कहता है। जब आप उन दोनों अल्फाबेट के बीच में देखेंगे तो उसका जवाब छिपा होगा। यह ट्रेंड काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ट्रेंड इतनी तेजी से फैला कि हर कोई ऐसे पोस्ट डालने लगा। दिल्ली पुलिस, नेटफ्लिक्स, स्विगी, सोनी, ब्लिंकिट, यूट्यूब, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत कई राजनीतिक दल और मशहूर हस्तियां अल्फाबेट ट्रेंड से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने लिखा-

‘तानाशाह नरेंद्र मोदी से भारत के संविधान को कौन बचाएगा? अपने कीबोर्ड पर Q और R के बीच का अक्षर पढ़ें!’

दिल्ली पुलिस ने लिखा – ‘अगर आप गाड़ी चलाते वक्त अपने कीबोर्ड पर नजर डालेंगे तो Q और R के बीच आने वाले चीज आपसे चालान के साथ मुलाकात करेगी।’ 

भाजपा ने भी किया पोस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने भी इस ट्रेंड में भाग लेते हुए एक पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है, ‘भारत को ग्लोबल सुपरपावर बनाने के लिए कौन वोट करेगा?’ इसका जवाब Q और R के बीच में नजर आने वाला अल्फाबेट है।

Sony ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘आज रात सिनेमाघरों में स्पाइडर-मैन 2 कौन देखने जा रहा है. अपने कीबोर्ड पर Y और I के बीच देखें’

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का पोस्ट

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी एक पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा, ‘जब आवेदक कहे मैं सबसे लंबे समय तक बिना सोये रहने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूँ तो हम कहते हैं, यह लिखने के बाद कीबोर्ड पर T और U के बीच में देखने के लिए कहा।’

Back to top button