बच्चों को बेहद पसंद आती है टेस्टी चॉकलेट सैंडविच, यहाँ जानें बेहद आसान रेसिपी

Chocolate Sandwich

नाश्ते में बच्चों को अगर उनकी मनपसंद चीज खाने को मिल जाए तो उनका चेहरा खिल उठता है। ऐसी ही एक डिश है चॉकलेट सैंडविच। चॉकलेट सैंडविच की यह रेसिपी बच्चों की फेवरेट होने के साथ बनने में भी बेहद आसान है।

तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं ये टेस्टी चॉकलेट सैंडविच।

चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए सामग्री-

-6 ब्रेड स्लाइस

-1 कप डार्क चॉकलेट

-1 कप बटर

-1 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स (कटे हुए)

चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि-

चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में चॉकलेट मेल्ट होने के लिए रख दें।

अब ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाकर मेल्ट हुई चॉकलेट लगा दें।

इसपर ड्राई फ्रूट्स डालकर ऊपर से दूसरी ब्रेड लगा दें।

मीडियम आंच पर तवे में बटर डालकर गर्म करने के लिए रखें।

इसपर ब्रेड रखकर दोनों तरफ से सेंक लें।आपका चॉकलेट सैंडविच बनकर तैयार है। 

Back to top button