कोरोना: पिछले 24 घंटे में 38,079 नए केस, 560 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है।
केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 38,079 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 560 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को देश में 39,072 नए केस मिले थे और 544 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है।
इस वक्त देश में चार लाख 24 हजार 25 केस सक्रिय हैं, जबकि रिकवरी रिेट सुधरकर 97.31 फीसदी हो गया।
देश में 16 जुलाई तक कोरोना के 44.20 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है जिनमें से 19,98,715 सैंपल्स का टेस्ट बीते 24 घंटों के दौरान किया गया।
इसके साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।
बीते एक दिन में देशभर में 42,12,557 कोरोना वैक्सीन की डोज देशभर में लगाई गई है।
इसको मिलाकर देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा बढ़कर 39,96,95,879 हो गया है।
देश में कोरोना की स्थिति:
पिछले 24 घंटे में कुल नए केस: 38,079
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 43916
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 560
अभी तक कुल संक्रमित : 3,10,64,908
अब तक ठीक हुए: 3,02,27,792
अब तक कुल मौतें: 4,13,091
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4,24,025
