IPL 2021: मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबला आज, जानिए पूरी डिटेल

ipl 2021

दुबई। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सभी टीमों ने एक-एक मुकाबले खेल लिए हैं। इसी क्रम में आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने होगी।

मुंबई का यूएई में आगाज उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा वहीं कोलकाता ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। हालांकि अंक तालिका में दोनों टीमों के आठ-आठ अंक हैं और मुंबई चौथे तो कोलकाता पांचवें स्थान पर है।   

कब होगा मुंबई-कोलकाता के बीच मुकाबला?

आईपीएल 2021 का 34वां मुकाबला मुंबई-कोलकाता के बीच आज यानी 23 सितंबर (गुरुवार) को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। यह मुकाबला अबू धाबी के जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

एमआई और केकेआर के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर आठ अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे छह क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस:

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह,

क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, रोश कलारिया, सौरभ तिवारी, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर

कोलकाता नाइटराइडर्स

शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, करुण नायर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, पवन नेगी, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन,

वेंकटेश अय्यर, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, गुरकीरत सिंह मान

Back to top button