उप्र: योगी सरकार ने इस वजह से लगाई अधिकारियों की छुट्टी पर रोक

त्यौहारों के मद्देनज़र अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक

लखनऊ। दीपावली, छठ पूजा जैसे बड़े त्यौहारों को देखते हुए उप्र की योगी सरकार ने सरकारी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है।

सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के दृष्टिगत यह आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं।

सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक इस महीने में कई त्योहार है। ऐसे में जिलाधिकारी अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए तैयार रहें और अवकाश पर न जाएं।

Also read

समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें काम, कार्य में लाएं गति: योगी आदित्यनाथ

उप्र: पूर्वांचल के विकास का जमीनी फार्मूला तय करेगी सरकार, समयबद्ध होगा कार्य

ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उप्र का दूसरा स्थान, जल्द आएगा भारी निवेश

विंध्यवासिनी मंदिर में बनेगा परिक्रमा मार्ग, पर्यटन, रोजगार व पूंजी निवेश में होगी वृद्धि

मुख्य सचिव ने कहा कि कई जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश हैं।

इसको लेकर उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाए और इन घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जाए।

उन्होंने कहा कि शीतकालीन मौसम में कई जिलों में वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हो जाती है. इस संबंध में कार्य योजना तैयार कर अमल किया जाए। इसको लेकर तत्काल बैठक करके वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

व्यापारियों की सुरक्षा पर भी सरकार का फोकस

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार के गंभीर होने पर खुशी का इजहार किया।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिला महासचिव आकाश बंसल ने कहा कि योगी सरकार ने व्यपारियों की सुरक्षा को लेकर सोचना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) अशोक गोयल से बागपत में व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की थी।

योगी सरकार शीघ्र ही प्रदेश भर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 112 सेवा का सीधे लाभ देने की योजना बनाने जा रही है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर एक पैनिक बटन लगाया जाएगा।

व्यापारियों की ओर से उनके प्रतिष्ठान पर लगाए गए पैनिक बटन को दबाते ही 112 सेवा पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना मिल जाएगी और व्यापारी की मदद को पुलिस वहाँ पहुंच जाएगी।

Back to top button