शिवमय होगा वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, डिजाइन में डमरू, त्रिशूल की छवि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी को एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने वाले हैं. जिसका डिजाइन भगवान शिव से काफी ज्यादा प्रेरित है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में बनने वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम भी भोलेनाथ पर ही है. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसके मुताबिक स्टेडियम का डोम भगवान शिव के डमरू जैसा होगा. स्टेडियम में लगने वाली फ्लड लाइटें भगवान शिव के त्रिशूल के आकार की तरह होंगी. इसके साथ बेलपत्र के समान प्रवेश द्वार होगा.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बहुत ही अत्याधुनिक होगा, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्टेडियम दो सालों में बनकर तैयार होगा. यहां पर आईपीएल के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मैचों का भी आयोजन किया जाएगा.

यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम वाराणसी के राजा तालाब स्थित गंजारी क्षेत्र में बन रहा है. 451 करोड़ रुपए के लागत से यह स्टेडियम तैयार होगा. लगभग 2 सालों में यह स्टेडियम तैयार हो जाएगा. इस स्टेडियम को बीसीसीआई द्वारा तैयार करवाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टेडियम शिलान्यास कार्यक्रम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और बीसीसीआई के तमाम उच्च अधिकारी मौजूद होंगे. लार्सन एंड तुर्बो (L&T) संस्था इस काम को पूरा करेगी. फिलहाल वाराणसी में बनने वाले इस अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की डिजाइन भी तैयार हो गई है.

वाराणसी में बनने वाला यह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 30.86 एकड़ में तैयार होगा. इस स्टेडियम में एक साथ 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा इस स्टेडियम को डे नाइट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस स्टेडियम तक पहुंचने वाला मार्ग भी VVIP होगा. स्टेडियम तक पहुंचने वाली हर सड़के चौड़ी सुंदर होंगी ताकि बिना ट्रैफिक के तामझाम के लोग इस स्टेडियम तक पहुंच सकें.

Back to top button