बस की छत पर बैठे थे काफी लोग, ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो…, जरूर देखें वायरल वीडियो

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हमें अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर कभी तो हंसी आती है औए कभी कोई सबक भी मिलता है लेकिन आज जो वायरल वीडियो हम दिखा रहे हैं उसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और सबक भी मिलेगा।
इस वीडियो में एक बस की छत पर लोगों की भीड़ बैठी है और सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। तभी बस का ड्राइवर ब्रेक लगा देता है जिसके बाद छत पर बैठे सभी लोग एक साथ ही नीचे गिर जाते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि ऐसा करना कितना खतरनाक हो सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के बीच एक तेज रफ्तार बस आ रही है और उसकी छत पर बहुत सारे लोग आगे की तरफ बैठे हैं।
इसी बीच बस का ड्राइवर अचानक बस में ब्रेक लगा देता है और छत पर बैठे सभी लोग धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं। लोगों को काफी चोट भी आती है और इस दौरान आगे जा रही एक बाइक को भी टक्कर लग जाती है।
इस वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा है, “सावधान रहें, बस की छत पर बैठकर यात्रा न करें।”
