घर पर बने इस आयुर्वेदिक तेल से बाल होंगे चमकदार और मजबूत, जानें तरीका

बालों को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते लेकिन बालों की मजबूती का महंगे प्रॉडक्ट्स से कोई कनेक्शन नहीं है। महंगे प्रॉडक्ट्स को हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता इसलिए आयुर्वेद तरीके ही बालों को हेल्दी रखने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

आज हम आपको एक ऐसा आयुर्वेदिक तेल बनाना बता रहे हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी।

आइए, जानते हैं आयुर्वेदिक ऑयल बनाने और इसे लगाने का सही तरीका-

सामग्री-

  1. पान के पत्ते-6 से 7
  2. गुड़हल फूल के पत्ते-20 से 25
  3. कड़ी पत्ता-1 कटोरा
  4. नारियल तेल- 200 ग्राम

तेल बनाने की विधि-

  1. सबसे पहले सारी पत्तियों को तोड़ कर उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
  2. अब पैन गैस पर चढ़ाएं और मीडियम आंच पर गरम करें।
  3. तेल गरम हो जाने के बाद इसमें तीनों पत्तियों के टुकड़े डालकर पकाएं।
  4. कुछ देर के बाद आप पाएंगी कि तेल का कलर लाइट ग्रीन होना शुरू हो जाएगा।
  5. तेल को डार्क ग्रीन या ब्राउन होने तक हीट करें।
  6. जब तेल पूरा ग्रीन हो जाए, तब पैन को आंच से उतार कर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  7. इसके बाद तेल को छान कर किसी कांच की बोतल में भर कर रख लें।

बालों में तेल लगाने का सही तरीका

  1. इस तेल को सप्ताह में दो से तीन बार स्कैरल्पर और बालों में लगाकर मसाज करें।
  2. फिर तेल को कम से कम दो घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। चाहें तो इसे रातभर के लिए भी बालों में लगाकर छोड़ सकती हैं।
  3. इसके बाद अपने बालों को किसी भी हर्बल शैंपू से धो लें।
Back to top button