ये घरेलू उपाय दिलाएंगे फटी एड़ियों से छुटकारा, जल्द दूर हो जाएगी समस्या

cracked heels

सर्दियां शुरू होते ही कई लोगों की एड़ियां फटने लगती हैं। फटी एड़ियां कई बार शर्मिंदगी की वजह बन जाती हैं। अगर आप भी एड़ियां फटने की वजह से अपने मनपसंद फुटवीयर नहीं पहन पाते हैं तो टेंशन छोड़कर ये घरेलू उपाय अपनाएं।

फटी एड़िया ठीक करने के घरेलू उपाय

नारियल तेल

पैरों को अच्छी तरह साफ करके एड़ियों पर नारियल तेल लगाएं।

अगर एड़ियों से खून आ रहा है, तब भी नारियल का तेल एड़ियों पर लगाना काफी फायदेमंद होता है।

नारियल के तेल में सूजन कम करने और एंटीमिक्रोबियल गुण पाए जाते हैं।

मोमबत्ती

मोमबत्ती को स्टील की कटोरी में इकट्ठा करके उसे गैस पर रखकर मोम को पिघला लें।

अब इस पिघली हुई मोम के साथ 2 बड़ा चम्मच सरसों का तेल मिक्स करें।

इस तेल को ठंडा करके अपनी एड़ियों में लगाएं।

एड़ियां फटने की समस्या कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी।

पेट्रोलियम जेली- पेट्रोलियम जेली से एड़ियों की दरारें जल्द भर जाती हैं।

एड़ियों पर जेली की पतली परत लगाएं। रातभर के लिए छोड़ दें।

चावल का आटा

फटी एड़ियों को साफ करने के लिए चावल का आटा लेकर उसमें शहद मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं।

इस पेस्ट को सूखने पर अच्छे से धो लें।

शहद से त्वचा को नमी मिलेगी और चावल के आटे से खुरदुरापन दूर होगा।

दूध और शहद

दूध और शहद को मिलाकर बनाए गए पेस्ट को फटी एड़ियों पर लगाएं।

सूखने पर पैरों को ठंडे पानी से धो लें।

केला

फटी एड़ियों पर पका केला मसलकर 15 मिनट के लिए लगाकर सूखने दें।

इसके बाद पैर धोकर मॉस्चराइजर लगाएं।

Back to top button