बर्मिंघम टेस्ट: इंग्लैंड की हार भारत के लिए खतरे की घंटी, 18 जून से है WTC

Eng vs NZ

बर्मिंघम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैंप्टन में आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला होना है, लेकिन उससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराकर भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

न्यूजीलैंड ने यहां दूसरा और अंतिम टेस्ट चौथे दिन रविवार को पहले घंटे में ही आठ विकेट विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम की।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 123 अंको के साथ शीर्ष पायदान पर भी पहुंच गई। वहीं, भारतीय टीम 121 अंको के साथ अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

पहली पारी में 85 रन से पिछड़ने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 122 रन पर ढेर हो गई। यह उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सबसे कम स्कोर है।

न्यूजीलैंड की ओर से मैन आफ द मैच मैट हेनरी और नील वैगनर ने क्रमश: 36 और 18 रन देकर तीन-तीन, जबकि ट्रेंट बोल्ट और एजाज पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए।

न्यूजीलैंड को 38 रन का लक्ष्य मिला जो उसने डेवोन कोनवे (03) और विल यंग (08) के विकेट गंवाकर 10.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

22 साल बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1986 और 1999 में भी इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हराया था।

7 साल बाद इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में हार मिली है। इससे पहले उसे श्रीलंका ने 2014 में 1-0 से हराया था।

Back to top button