Shubh Shagun: कृष्णा मुखर्जी ने प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप; ‘जब मैं कपड़े बदल रही थी तब…’

पॉपुलर टेलीविजन शो ‘ये है मोहब्बतें से’ फ़ेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी को आखिरी बार टीवी शो ‘शुभ शगुन‘ में देखा गया था और तब से अभिनेत्री ने टीवी से ब्रेक ले लिया है। अब एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने शो छोड़ने को लेकर निर्माता पर गंभीर आरोप लगाए है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

Television Show: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करकेने शो ‘शुभ शगुन’ के प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जो कि काफी शॉकिंग भरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मेकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कृष्णा ने बताया कि वो हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं। ये बात ‘शुभ शगुन’ के सेट की है। शूटिंग के दौरान उन्हें मेकअप रूम में बंद तक कर दिया गया था। यहां तक कि जब वो कपड़े बदलती थीं तो दरवाजे को ऐसे पीटा जाता था जैसे कि उसे तोड़ दिया जाएगा। इसे लेकर कृष्णा की ओर से न्याय की मांग की गई है। एक्ट्रेस अली गोनी समेत कई टीवी सेलेब्स ने सपोर्ट भी किया है।

मैं डिप्रेस्ड हूं, जब अकेली होती हूं तो रोती हूं-कृष्णा मुखर्जी

अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी ने खुलासा किया कि वो इस घटना के बाद से इतनी डर गई थीं कि नए प्रोजेक्ट्स तक को साइन नहीं करती थीं। वो ये सोचती थीं कि कहीं फिर से ऐसा कुछ ना हो जाए। एक्ट्रेस ‘शुभ शगुन’ के सेट पर असुरक्षित महसूस करती थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं इससे पहले कभी भी अपनी बात कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाई लेकिन, आज मैंने अपनी बात कहने का फैसला कर लिया है। मैं पिछले एक से डेढ़ साल से काफी मुश्किल घड़ी से गुजर रही हूं। मैं डिप्रेस्ड हूं, जब अकेली होती हूं तो रोती हूं। उन्होंने आगे कहा कि निर्माता ने उन्हें मेकअप रूम में बंद कर दिया, जब वह कपड़े बदल रही थीं तो दरवाजा पीटा और कई बार धमकी दी।

कपड़े बदलते समय पीटते थे दरवाजा

इसके साथ ही टीवी की फेमस एक्ट्रेस ने खुलासा किया, ‘जब मैं मेकअप रूम में होती थी और कपड़े बदलती थी तो वो मेकअप रूम का दरवाजा ऐसे पीटते थे जैसे उसे तोड़ ही देंगे। उन्होंने अभी तक मेरी पिछले 5 महीने की पेमेंट तक नहीं दी है। वो इसके लिए दंगल टीवी के ऑफिस भी गईं लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। उन्हें कई बार धमकियां तक दी गई। मैं काफी डरी हुई थी और असुरक्षित महसूस करने लगी थी। मैंने बहुत लोगों से मदद भी मांगी लेकिन कोई भी कभी आगे नहीं आया।

जैसे ही अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया तो उन्हें अपने टीवी इंडस्ट्री के दोस्त और साथी कलाकारों का साथ मिला। वे अभिनेत्री के समर्थन में आ गए और उनसे कानूनी कार्रवाई करने को कहा। अभिनेता अली गोनी ने कृष्णा से कहा कि जब वे मुंबई वापस आएं तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार रहें। श्रद्धा आर्य, अदिति भाटिया, पवित्रा पुनिया और अन्य ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह लड़ाई में अकेली नहीं हैं।’

Back to top button