AIIMS का मरीजों को तोहफा, खुला योग थेरेपी सेंटर

एम्स नई दिल्ली में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योगा डे मनाया गया. योग कार्यक्रम में एम्स में 2800 से ज्यादा लोगों ने एक साथ योगासन किए. इसमें अस्पताल की फैकल्टी, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और छात्र शामिल थे. योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक रिकॉर्ड भाषण भी देखा गया, जिसमें उन्होंने समाज को स्वस्थ बनाने में योग के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान योग को बढ़ावा देने के लिए एमसीएच ब्लॉक में योग थेरेपी के लिए एक केंद्र भी शुरू किया गया.

AIIMS का मरीजों को तोहफा, खुला योग थेरेपी सेंटर(source-media)

सेंटर में योग के जरिए मरीजों का इलाज किया जाएगा. एम्स में बीते दिनों कई रिसर्च हुई हैं. जिनमें बताया गया है कि योग के जरिए पीसीओएस, इनफर्टिलिटी और डीएनए की खराबी से होने वाली बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है. रोजाना योग अभ्यास से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इससे पुरुषों में फर्टिलिटी की समस्या और लाइफस्टाइल की खराबी से होने वाली बीमारियों को भी रोका जा सकता है. ऐसे में इस सेंटर के जरिए योग की मदद से कई बीमारियों को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

AIIMS का मरीजों को तोहफा, खुला योग थेरेपी सेंटर(source-socialmedia)

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया रहे. उन्होंने गो ग्रीन साइकिलिंग और योग केंद्र का उद्घाटन भी किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योग के जरिए शरीर को फिट रख सकते है. सभी लोगों को अपनी जीवनशैली में योग को जरूर शामिल करना चाहिए. योग के माध्यम से लोग स्वस्थ रहेंगे और कई प्रकार की खतरनाक बीमारियों से बचाव भी होगा. योग से बीमारियों को रोकने, मेंटल हेल्थ को अच्छा रखने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद मिलती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा एम्स के नए योग थेरेपी सेंटर में मरीजों को काफी फायदा मिलेगा और योग के जरिए कई बीमारियों को दूर करने में मदद मिलेगी.

Back to top button