बाराबंकी: ट्रक व बस की भीषण टक्कर में 12 की मौत व 32 लोग गंभीर घायल

accident logo

बाराबंकी (उप्र)। उप्र के बाराबंकी जनपद में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर एक बड़े हादसे की खबर है। ट्रक और बस की भीषण टक्कर होने से 12 लोगों की मौत हो गई व 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।

पुलिस व स्‍थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हैं। हादसा नगर कोतवाली की माती पुलिस चौकी के बबुरी गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि गाय को बचाने में बस की टक्‍कर ट्रक से हो गई।

हादसे में 12 की मौत और 32 के घायल होने की पुष्टि हुई है। ट्रक और बस की आमने सामने भिडंत हुई। हादसे में बस का एक पूरा हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया। घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

बस (up 40 t 9786) दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि मृतकों के घर वालों को दो-दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

घायलों में गोंडा, बहराइच और बाराबंकी के लोग शामिल हैं। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

घायलों के नाम

यासमीन (28), शादाब (5), सिराज अहमद, (45)-सभी बहराइच

रफी अहमद (28) सदील, रहमत, इतर, अहमद हसन (35), तालुकदार (32)- सभी कैसरगंज

परवेश (56) लालपुरवा कैसरगंज, चंदू (55), विशाल पांडेय (21)- सभी हुजूरपुर

लउमन चौहान, अलखराम (28), भक्‍तराम (58), शारदा (33), मनीष कुमार (20), राजेश कुमार कनौजिया (35)- सभी गोंडा

हामिद (21), राहुल (19)- सभी जरवल रोड

जगतराम टिकैतनगर, आसिम बाराबंकी, पवन कुमार (28) करनैलगंज

जरीन (8), सयैदा (5) व तरुण कनौजिया।

Back to top button