जेनिफर विंगेट के ग्लैमरस बिकिनी लुक्स
सिल्वर स्क्रीन यानी टेलीविज़न पर जेनिफर विंगेट का नाम हमेशा टॉप पर रहता है. एक्ट्रेस अपने वार्डरोब के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आती हैं. रील लाइफ से हटकर जेनिफर रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस,खूबसूरत और बोल्ड हैं.
प्रिंटेड स्विमसूट में जेनिफर विंगेट का लुक बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लग रहा है. ब्लू कलर के स्विमसूट के साथ एक्ट्रेस ने सनग्लासेज कैरी किए हैं. बीच हॉलीडे के लिए जेनिफर का ये लुक परफेक्ट है.
लाइम ग्रीन बिकिनी लुक में जेनिफर विंगेट का लुक उभरकर सामने आ रहा है. एक्ट्रेस बीच किनारे कैमरे के सामने पोज देते दिख रही हैं. जेनिफर ने लुक को कंपलीट करने के लिए रेड सनग्लासेज लगाई हैं.
पोलका डॉटेड बिकिनी में जेनिफर विंगेट जेनिफर हॉलीडे एंजॉय करते दिख रही हैं. उनका शीर व्हाइट कवर अप लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है.
प्लेन व्हाइट मोनोकिनी ड्रेस में जेनिफर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने काफ्तान टाई डाई डिजाइन के साथ इसे पेयर किया है. ब्रॉड बेल्ट के साथ उन्होंने ओवरसाइड ड्रेस को रैप किया है. एक्ट्रेस ने मोनोकिनी ड्रेस के साथ हैवी एक्सेसरीज कैरी की है.