
Viral News: पति के साथ शराब पीकर,सड़क पर किया नागिन डांस
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला ने अपने पति के साथ बार में बैठकर शराब पी और उसके बाद बीच रोड पर जमकर तांडव और नागिन डांस किया.

बरेली से एक महिला का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब पीकर महिला रोड पर जमकर तांडव कर रही है. दरअसल एक महिला ने अपने पति के साथ बार में बैठकर शराब पी और उसके बाद बीच रोड पर जमकर तांडव और नागिन डांस किया.
महिला का डांस देखकर रोड पर रहागीर रुक गए. उन्होंने नशे धुत महिला का वीडियो बनाना चालू कर दिया. कभी महिला डांस करते नजर आए तो कभी रोड पर गिरती नजर आई. जब उसके पति ने उसे पकड़ कर घर ले जाने की कोशिश की तो उसने अपने पति का हाथ झटक दिया. राहगीरों ने महिला का डांस करने का और गिरने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया