रूह थर्रा देने वाली हैवानियत, बेहोशी में भी नोचते रहे दरिंदे; गैंगरेप के बाद झाड़ियों में फेका…

Lucknow Rape Case: यूपी की राजधानी लखनऊ में दरिंदों ने एक लड़की का गैंगरेप किया। झाड़ियों में मरणासन्न हालत में पड़ी किशोरी को हालत जिसने भी देखी वह थर्रा उठा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक किशोरी से गैंगरेप और फिर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। चिनहट थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह खेत गई किशोरी को पहले नशीला स्प्रे डालकर अगवा किया गया, फिर हाथ-पैर बांधकर तीन युवकों ने गैंगरेप किया। इतना ही नहीं हत्या की नियत से उसके दुपट्टे से गला कसकर मरा समझ झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। उसके शरीर में नोच घसोट के निशान थे। कपड़े फटे हुए थे। निजी अंगों से रक्त बह रहा था। जब ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद किशोरी को लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां किशोरी की हालत देखकर डॉक्टर भी सिहर उठे।

स्प्रे डाल कर किया बेहोश

पीड़ित किशोरी की बहन ने बताया कि जंगल में पड़े होने की सूचना पर पुलिस के साथ पहुचे थे। बहन का दावा है कि किशोरी को जब होश आया तो उसने बताया कि घर से निकलने पर तीन लोग पीछे से आए थे। स्प्रे डाल कर रुमाल से मुंह दबा दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। बहन का आरोप है कि किशोरी के साथ गैंगरेप किया गया है। इसी बीच परिवारीजनों के पास करीब 9:30 बजे पास ही गांव के एक युवक ने कॉल किया और बताया कि किशोरी गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ी हुई है।

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस को परिजनों द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बेटी शौच के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद किशोरी झाड़ियों में मिली और उसका हाथ-पैर बंधा हुआ था। पीड़िता को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है। घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।

Back to top button