Bollywood फिल्म मेकर लॉरेंस बिश्नोई पर फ़िदा? पोस्ट साझा कर सलमान को उकसाया…

Ram Gopal Varma: फेमस फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर पोस्ट करके लिखा है कि उनसे अच्छी सूरत का फिल्म स्टार उन्होंने आज तक नहीं देखा।

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की धमकी का काउंटर करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सलमान खान को लॉ़रेंस को जवाब देना चाहिए ताकि टाइगर स्टार (Salmaan Khan) की कायरता न लगे। वहीं उन्होंने गैंगस्टर पर फिल्म बनाने के बात कही है और लिखा है- मैं एक भी ऐसे फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज्यादा अच्छा दिखता हो। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राम गोपाल वर्मा लॉरेंस बिश्नोई पर कई ट्वीट कर चुके हैं। अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने लॉरेंस के लुक्स की तारीफ भी कर डाली। 

लॉरेंस की तारीफ में किया ट्वीट

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट में लिखा है, अगर सबसे बड़े गैंगस्टर पर कोई फिल्म बने तो कोई फिल्ममेकर दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले बंदे को कास्ट नहीं करेगा। लेकिन यहां देखिए,में किसी एक ऐसे फिल्म स्टार को नहीं जानता जो B (बिश्नोई) से ज्यादा अच्छा दिखता हो।

उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी खूब मजे लिए हैं। एक ने कहा- सर, लॉरेंस पर कोई कॉमेंट नहीं, वो आपके भी घर पर पहुंच जाएगा। एक ने कहा- आप सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर पर तो बिल्कुल साइलेंट रहे थे। एक और ने कहा- इसपर फिल्म बनाने की सोचिएगा भी नहीं, हमें कोई और हॉरर मूवी नहीं चाहिए।

बता दें कि इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘तब लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था, जब साल 1998 में हिरण को मारा गया, लेकिन बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी नाराजगी बनाए रखी। अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है, ताकि उस हिरण की हत्या का बदला ले सके। क्या यह पशु प्रेम का चरम है या भगवान कोई अजीब मजाक कर रहे हैं?’

Back to top button