अभिषेक बच्चन की दूसरी पारी? तलाक की अफवाहों के बीच नया मोड़!

Abhishek Bachchan: रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है का एक एपिसोड चर्चा में है। इसमें अभिषेक बच्चन कटघरे में थे और रितेश उनसे आराध्या के बाद दूसरे बच्चे के बारे में पूछते हैं।

Abhishek Bachchan On Second Baby With Aishwarya Rai: बी टाउन के जाने-माने कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन काफी लंबे समय से अपने रिश्तों और तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक इन खबरों को लेकर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जो हालिया इवेंट की हैं, जिनको देखने के बाद फैंस को थोड़ी तो तसल्ली मिली है. इसी बीच अभिषेक बच्चन एक्टर रितेश देशमुख के शो ‘केस तो बनता है’ पर पहुंचे. 

दूसरे बच्चे पर अभिषेक ने कही ये बात

इसके तुरंत बाद रितेश ने अभिषेक के साथ मस्ती मजाक करते हुए कहा, ” आराध्या के बाद? इसपर अभिषेक ने जवाब दिया, ” नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना”. इसके बाद रितेश ने उन्हें दूसरे बच्चे की पॉसिबिलिटी के बारे में पूछ डाला, जिससे अभिषेक हैरान शरमाने लगे. इसपर अभिषेक ने शरमाते हुए इन अटकलों पर विराम लगाया और जवाब दिया, ” उमर का लिहाज किया करो, रितेश. मैं तुमसे बड़ा हूं. इसके बाद रितेश हंसते हैं और अभिषेक के पैर छूते हैं.

केस तो बनता है’ शो में रितेश ने मजाक में अभिषेक से कहा, ‘अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक, ये सब ‘A’ से शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया’. इस पर अभिषेक जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं, ‘ये तो उनसे ही पूछना पड़ेगा. लेकिन हमारे परिवार में शायद ये एक परंपरा बन गई है. अभिषेक, आराध्या’. इसी बीच तभी रितेश उन्हें टोकते हुए कहते हैं, ‘आराध्या के बाद?’. अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘नहीं, अब अगली पीढ़ी जो आएगी, तब देखेंगे’. 

Back to top button