Bihar News: लुटेरी दुल्हन के प्यार में पड़े BJP नेता, फिर आगे जो हुआ, वो…

Bihar News: बीजेपी नेता राकेश गुप्ता ने बताया कि ससुराल वालों को उसने जमीन के साथ साथ लाखों रुपया दिया है। उसने बताया कि लगभग 30 से 35 लाख रुपए दिए। और अचानक लड़की गायब हो गई।

बिहार में कथित तौर से एक बीजेपी नेता को एक युवती ने शादी के बाद चूना लगा दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किशनगंज जिले में बीजेपी नेता राकेश कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई है। 10 दिसंबर को राकेश गुप्ता ने एसपी से मुलाकात की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता का आरोप है कि उन्होंने ईशा मोदक नाम की एक महिला से 19 अप्रैल को कोर्ट में शादी रचाई थी। लेकिन नई-नवेली दुल्हन उन्हें चूना लगाकर लापता हो गई। हालांकि, ईशा की मां ने इन आरोपों से इनकार भी कर दिया है।

ऐसे रचाई शादी

राकेश कुमार गुप्ता (35 साल) धर्मगंज शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने 19 अप्रैल 2024 में कोर्ट में ईशा मोदक (23 साल) नाम की लड़की से शादी की थी। उसके बाद हिंदू रीती रिवाज से मंदिर में भी शादी की। 10 मई को शादी की पार्टी दी। शादी के थोड़े बाद लड़की अपने घर चली गई। राकेश गुप्ता ने बताया की लड़की कभी-कभी उनके घर आती थी। उसकी मां का कहना था की आपका घर टीने का है घर बनाइए तब ले जाइएगा।

30 से 35 लाख रुपये दे चुके… गहने अलग से

पीड़ित राकेश गुप्ता का कहना है कि अब तक करीब 30-35 लाख रुपये वो दे चुके हैं. गहना अलग से दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि अपने मां-बाप की ईशा इकलौती बेटी है. राकेश गुप्ता ने कहा कि अभी वे बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्र के प्रभारी भी हैं. उन्होंने बताया कि ईशा शहर के गंगा बाबू चौक की रहने वाली है. दोनों के घर के बीच की दूरी बहुत कम है. 

इधर कुछ मीडिया रिपोर्ट में ईशा की मां के हवाले से कहा गया है कि राकेश की ईशा से शादी नहीं हुई थी। ईशा की मां का कहना है कि राकेश और ईशा के बीच सिर्फ सगाई हुई थी। ईशा की मां ने राकेश से पैसे लेने की बात से भी इनकार किया है।

Back to top button