आगरा के होटल में विवाहिता से गैंगरेप, वीडियो बना कराया देह व्यापार

Agra News: आगरा के एक होटल में ठहरी महिला के साथ रेप कर उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। जिनको वायरल करने की धमकी देकर महिला से जबरन देह व्यापार कराया गया।

आगरा से एक गैंग रेप का मामला सामने आया है। पति से विवाद के बाद ताजगंज के एक होटल में टूंडला से आकर ठहरी महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए जबरन देह व्यापार कराया गया। आरोप होटल संचालक, उसके दो साझीदारों और दो ग्राहकों पर है। टूंडला थाने में जीरो एफआईआर के बाद मामले में अब ताजगंज में पांच के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

होटल में हेद व्यापार

फिरोजाबाद की महिला की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार जुलाई में पति से विवाद होने के बाद वह घर छोड़कर आगरा आ गई. गुस्से में वह ताजगंज के एक होटल में रुकी. होटल बिना नाम का था. होटल संचालक अनिल यादव, उसके पार्टनर रुस्तम यादव और रमेश ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. होश खोने के बाद तीनों ने गैंगरेप किया.

महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी. इसके जरिए ब्लैकमेल कर उससे देह व्यापार कराया गया. होटल में बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान होटल के 2 ग्राहक आनंद पोरवाल और वैभव पोरवाल ने भी दुष्कर्म किया. होटल संचालक ने अपने घर पर भी तीन महीने तक बंधक बनाकर रखा.

 9 अक्टूबर को जब घर में कोई नहीं था तो वह महिला वहां से भाग निकली। इसके बाद पति को घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार टूंडला फिरोजाबाद निवासी महिला ने थाना टूंडला में शिकायत की थी। इस पर जीरो FIR दर्ज हुई चूंकि घटनास्थल थाना ताजगंज से जुड़ा था इस पर मुकदमा ट्रांसफर किया गया है।

Back to top button