B.Tech स्टूडेंट से लखनऊ में गैंगरेप, इंस्टाग्राम फ्रेंडस ने बनाया हवस का शिकार
Lucknow News: नोएडा के एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली बीटेक की छात्रा को लखनऊ बुलाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। छात्रा इंस्टाग्राम फ्रेंड के बुलाने पर वहां गई थी।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में नोएडा से आई युवती के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। नोएडा की एक नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी में बी.टेक की पढ़ाई करने वाली लड़की ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर मिले दोस्तों के चंगुल में फंस गई। युवती गोरखपुर की रहने वाली है। वह नोएडा में B.Tech थर्ड ईयर की स्टूडेंट है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद वह अपने दोस्त से मिलने लखनऊ पहुंची थी। पीड़िता ने रविवार को इंदिरानगर थाने में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात के बाद एक घर में चोरी भी की, जिसके जुर्म में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर निवासी युवती ग्रेटर नोएडा स्थित निजी विवि में पढ़ती है। कुछ वक्त पहले फोन के जरिए इन्दिरानगर दीन दयाल पुरम निवासी कपड़ा व्यापारी सतीश कश्यप से दोस्ती हुई। जिसके बुलाने पर छात्रा 12 दिसंबर को नोएडा से लखनऊ आई थी। सतीश युवती को इन्दिरानगर अमराई गांव स्थित एक मकान में ले गया था। जहां आरोपी के अलावा इन्दिरानगर मायावती कॉलोनी निवासी जतिन गौतम, दीनदयाल पुरम निवासी यूसुफ अंसारी और मुन्नू कुमार भी मौजूद थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सतीश के साथ उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर युवती को बुरी तरह से पीटा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने अगली सुबह पीड़िता को बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास छोड़ा और वह डरी-सहमी नोएडा चली गई। इस घटना से सहमी छात्रा ने सहेलियों को वारदात के बारे में बताया। हिम्मत बंधाने पर उसने इन्दिरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने 15 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया।
गाजीपुर थाने के एसीपी ए. विक्रम सिंह के अनुसार गैंगरेप के आरोपियों सतीश, जतिन, यूसुफ को 13 दिसंबर को एक अधिवक्ता के घर में चोरी की वारदात के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब आरोपियों के खिलाफ इंदिरानगर थाने में भी मुकदमा दर्ज होने के बाद पूछताछ की जाएगी।