Lucknow News: कोचिंग के बाहर से छात्रा अगवा, इको गार्डन के पास मिली बेहोश

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर इलाके में एक कोचिंग के बाहर से छात्रा का अपहरण कर लिया गया। 12 घंटे बाद इको गार्डन में छात्रा बदहवास हालत मिली है।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। कोचिंग से घर लौट रही कक्षा चार की छात्रा लापता हो गई। जब देर शाम तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजन कोचिंग पहुंचे। उन्होंने पूछताछ की तो बताया गया कि छात्रा यहां से चली गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी।बृहस्पतिवार सुबह वह ई रिक्शे से लौटी तो उसने दूसरे समुदाय के चाऊमीन विक्रेता पर कमरे में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया। पुलिस का दावा है कि मेडिकल रिपोर्ट में शारीरिक शोषण व शरीर पर किसी चोट की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना कृष्णानगर इलाके की है।

एक मकान में रखा, बंधे थे कई जानवर
पुलिस की पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह युवक का नाम नहीं जानती है। वह मोमोज व नूडल खिलाने के बहाने उसे ले गया था। रात में घरवालों की याद आई तो युवक ने कहा था कि वह सुबह छोड़ देगा। छात्रा काफी डरी हुई है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर बच्ची बुधवार शाम 5:52 पर कोचिंग से निकलकर एक गली में जाते दिखी थी। वहां एक युवक ने उसे रोका और साथ ले गया।

कृष्णानगर निवासी एक लोडर चालक की छोटी बेटी (11) एक निजी स्कूल में कक्षा-4 की छात्रा है। अपने घर से कुछ दूरी पर ही वह कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाती है। मां रोज उसको कोचिंग छोड़ने के लिए जाती थी। बुधवार दोपहर को भी मां ने उसको कोचिंग सेंटर छोड़ा था। कोचिंग पढ़ने के बाद शाम को वह घर के लिए निकली, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची।

कृष्णानगर में छात्रा के संग हुई घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। दूसरे समुदाय के युवक का नाम प्रकाश में आने पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों पुलिस स्टेशन पहुंचे गए। स्थानीय पार्षद पति आदर्श मिश्रा ने लोगों के साथ एकत्र होकर मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना में जो भी शामिल हैं, उन्हें जल्द ही पकड़ा जाए। देर शाम तक आरोपित के न पकड़े जाने से लोगों में काफी गुस्सा था।

Back to top button