सिंगर उदित नारायण को मिला ‘सीरियल किसर’ का टैग, महिला के साथ Lip kiss का विडियो फिर वायरल…
Udit Narayan Kiss Controversy: उदित नारायण ऐसा क्यों कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब फैंस चाहते हैं. लेकिन जो एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. वो उनका साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं।
Udit Narayan New Kiss VIDEO: बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण फिर एक बार सुर्खियों में हैं। उदित नारायण का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स ने खोज निकाला है जिसमें वह अपनी एक फैन को किस करते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर लोगों ने उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग दे दिया गया है। उदित नारायण का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी एक फैन को किस करते नजर आए थे, यह वीडियो मिनटों में वायरल हो गया और इसके लिए उदित नारायण को काफी ट्रोल किया गया था। बाद में उदित नारायण ने सफाई में कहा कि उन्हें इस बात के लिए कोई पछतावा नहीं है।
पहले गाल, फिर होठों पर KISS
इस दौरान उदित नारायण ने एक महिला फैन को पहले गाल पर किस किया और उसने कोई रिएक्शन नहीं दिया तो फिर वे दोबारा उसके होठों पर किस कर दिया. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें सिंगर को महिला फैंस के साथ ऐसी हरकत करते हुए पकड़ा गया है.
अब लो, एक नया ‘सीरियल KISSER’ मार्केट में आ चुका है! 😂😂
— Dr. Jyotsana (jyoti) (@DrJyotsana51400) February 7, 2025
उदित नारायण की एक वीडियो पहले ही वायरल थी, अब दूसरी भी आ चुकी है।
महिलाएं तो बस सेल्फी लेने आई थीं, मगर उदित जी के निशाने पर सिर्फ ओंठ थे! 😳😂
ये कोई साधारण KISS नहीं, बल्कि ओंठो वाली स्पेशल KISS चाहिए इन्हें! 😆🔥… pic.twitter.com/FH3D2HXDE2
यूजर्स ने माफी मांगने को कहा
कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि उन्हें पूरी इंडस्ट्री से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, कुछ फैंस ने उनके समर्थन में भी आवाज उठाई और कहा कि ये सिर्फ एक मजाकिया पल था, जिसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए. वहीं, इस पूरे मामले में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या ने उदित नारायण का सपोर्ट किया है.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ये सब सिंगर्स के साथ अक्सर होता रहता है. अगर मंच पर प्रोपर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स नहीं होते या बाउंसर्स मौजूद नहीं होते, तो कई बार फैंस हद पार कर जाते हैं.