उर्फी जावेद बनीं दुल्हनिया, मुगल वर्क वाले लहंगे में ब्राइडल लुक हुआ वायरल…

Uorfi Javed fashion: ट्रेंडिंग गर्ल उर्फी जावेद का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पिंक कलर के लहंगे में एकदम किसी शाही राजघराने की महारानी जैसे सुंदर लग रही हैं। जिसमें उनकी खूबसूरती देखकर कोई उनसे नजरें ही नहीं हटा पाया।

उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। फैशन हसीना कभी तार, बोरी, फूल या लाइट से कपड़े बना देती हैं, तो हर ड्रेस में उनकी क्रिएटिविटी और मेहनत साफ नजर आती है। ऐसे में फैंस भी उनके लेटेस्ट डिजाइन्स को देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं, लेकिन अब हसीना का बदला हुआ रूप देखने को मिला। इनका लुक सोशल पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, उर्फी दुल्हनिया बन गई हैं। जिसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बस उन्हें के चर्चे हो रहे हैं। गुलाबी लहंगे के साथ शाही गहने पहने उर्फी इतनी खूबसूरत लगीं कि उनके सामने बॉलीवुड की अच्छी- अच्छी हीरोइन के ब्राइडल लुक भी फीके पड़ जाए। महारानी वाले शाही तेवर दिखा उर्फी का ये ब्राइडल लुक उनके नूर को भी चार चांद लगा गया।

(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @rimpleandharpreet)

उर्फी यहां डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत के ब्राइडल लहंगे में नजर आ रही हैं। अनार जैसे गुलाबी रंग वाले इस लहंगे को ट्रेडिशनल के साथ कंटेंपरेरी टच दिया गया, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहा है। जिसे पहन हसीना ने अपना फोटोशूट कराया और सबका दिल जीत गईं।

लहंगे पर खूबसूरत वर्क

लहंगे को मोटिफ्स के साथ ही मुगल इनलेय वर्क के साथ सजाया गया है, यानी कि इस पर स्टोन वर्क टेक्नीक का इस्तेमाल हुआ है। जिस टेक्नीक से मुगलों के समय पर सुंदर जगह और मस्जिदों को सजाया जाता है। इसे पच्चिकरी या पर्चिनकारी के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, इसके साथ सुनहरा क्रिस्टल से सजा ब्लाउज पूरे लुक में और भी ग्रेस लेकर आ गया।

जहां लहंगे पर हैवी वर्क किया गया है, तो उर्फी के दोनों दुपट्टे पर भी भारी भरकम कढ़ाई हुई है। साइड दुपट्टे को उन्होंने ओपन करके टकइन किया, तो दूसरे को सिर पर ओढ़ा। जिसका हाथी की डिजाइन वाला बॉर्डर और उसमें लगी लटकन कमाल की लगी।

शाही जूलरी ने बनाया बनाया और खूबसूरत

उर्फी के फैशन लुक को और भी सुंदर बनाने का काम Rah ज्वेल्स की शाही जूलरी ने किया। जहां उनके हार से लेकर माथा पट्टी, हाथफूल, नथ और झुमकों तक सबकुछ परफेक्ट लगा। इसके साथ ही हसीना के बालों को मिडिल पार्टीशन करके वैवी कर्ल किया और मेकअप को सटल टोन में रखा।

यह भी पढ़े:

रणबीर-आलिया से लेकर विक्की-कैटरीना का जलवा; एक से बढ़कर एक लुक में दिखे बॉलीवुड कपल्स

मलाइका की ड्रेसिंग सेन्स है जरा हटके, ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी करे ट्राई

Back to top button