Chum Darang ने खरीदा नया घर, Karanveer Mehra ने लुटाया प्यार

Karan Veer Mehra On Chum Darang: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा को अक्सर चुम दरांग के साथ देखा जाता है। अब एक्ट्रेस ने नया घर खरीद लिया है।

Karan Veer Mehra On Chum Darang: बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा (Karanveer Mehra) चुम दरांग को सपोर्ट करने और प्यार का एहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में, चुम (Chum Darang Buy New House) ने मुंबई में एक नया घर खरीदा और करण वीर मेहरा ने एक्ट्रेस को उनकी उपलब्धि पर बधाई देकर एक बार फिर अपना सपोर्ट जाहिर किया है.

करण ने चुम को खास अंदाज में घर खरीदने की दी बधाई
चुम दरांग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह एक दोस्त द्वारा लाया गया केक काटती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद, करण वीर मेहरा ने उनकी स्टोरी री पोस्ट की और लिखा, “चुमीईई, नए घर के लिए बधाई!”

रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं चुम और करण? 
बता दें कि करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने फाइनली अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को भी कंफर्म कर दिया है. दोनों ने बिग बॉस 18 में अच्छा बॉन्ड शेयर किया था. वहीं बिग बॉस के घर के बाद आने के बाद भी वे कई बार साथ स्पॉट हुए. हाल ही में इस जोड़ी ने एक साथ वैलेंटाइन डे मनाया था. स्पेशल नाइट पर, चुम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है जिसमें वह स्पेशल डे पर करण वीर के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आ रही है.

चुम दरांग और करणवीर मेहरा की दोस्ती बिग बॉस 18 में हुई। इस शो के विनर करणवीर बने। वहीं, चुम दरांग सलमान खान के शो की फाइनलिस्ट थीं। रियलिटी शो के दौरान सोशल मीडिया पर चुम और करण का नाम खूब ट्रेंड हुआ था। फैंस तो दोनों को जल्द ही शादी करते हुए देखना चाहते हैं।

Back to top button