खत्म हुआ धनश्री और यजुवेंद्र चहल का रिश्ता, वीडियो देख बावले हुए ट्रोलर्स

Yuzvendra Chahal-Dhanashree : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंजूर किया। धनश्री को एलिमनी में 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। सोशल मीडिया पर धनश्री को ट्रोल किया गया।

Yuzvendra Chahal-Dhanashree : धनश्री और यजुवेंद्र चहल के तलाक पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज फैमिली कोर्ट में दोनों तलाक पर फैसला होना था। ऐसे में अब ये सुनवाई खत्म हो चुकी है और धनश्री-यजुवेंद्र का रिश्ता खत्म हो गया है। मामले की सुनवाई खत्म हो गई है और वकील ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘तलाक हो गया है। शादी खत्म हो चुकी है।’ जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।

धनश्री हुईं ट्रोल

हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद ढेर सारे यूजर्स ने धनश्री वर्मा को ट्रोल किया. पैपाराजी के वीडियो के कमेंट बॉक्स में काफी सारे कमेंट्स ऐसे हैं जो हैरान कर देते हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आ गई 5 करोड़ रुपये लेने.’ दूसरे ने लिखा, ‘धन लेके फ्री.’ लोग यहीं नहीं रुके. एक ने तो लिखा, ‘लूट लिया यूजी भाई को.’

खत्म हुआ धनश्री और यजुवेंद्र चहल का रिश्ता

धनश्री और यजुवेंद्र चहल के तलाक पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज फैमिली कोर्ट में दोनों तलाक पर फैसला होना था। ऐसे में अब ये सुनवाई खत्म हो चुकी है और धनश्री-यजुवेंद्र का रिश्ता खत्म हो गया है। मामले की सुनवाई खत्म हो गई है और वकील ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘तलाक हो गया है। शादी खत्म हो चुकी है।’

बताते चलें कि युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा की लव स्टोरी तकरीबन 5 साल पहले शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए. लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. पिछले महीने युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा ने आपसी सहमति से मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. दरअसल, मुंबई फैमिली कोर्ट में कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. बहरहाल, आज इस हाई-प्रोफाइल तलाक को बांद्रा फैमली कोर्ट आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है।

Back to top button