
सड़कों पर उतरा संत समाज… Pahalgam में हुए आतंकी हमले का किया विरोध
Lucknow News: लखनऊ के समस्त संत समाज के तत्वाधान में पहलगाम में हिंदुओं के प्रति क्रूर हत्या की घटना के विरोध में हजरतगंज जीपीओ के निकट स्थित पटेल प्रतिमा पर एक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें प्राचीन श्री लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, चिन्मय मिशन, लोक भारती, रोटी कपड़ा फाउंडेशन समेत कई संस्थाओं के तथा हिंदू समाज के लोगों के साथ-साथ संत समाज की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के मुख्य सेवादास डॉ विवेक तांगड़ी चिन्मय मिशन लखनऊ के प्रमुख स्वामी कौशिक चैतन्य जी, गोपाल गिरी जी महाराज, जूना अखाड़े से पधारे सिद्धसशवरानंद गिरी जी एवं अन्य संत समाज के लोगों ने हलवासिया से पटेल प्रतिमा तक मौन पदयात्रा कर अपना विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें…
Pahalgam में आतंकी हमला… और लखनऊ में ट्रेन पलटने की साजिश, जांच में जुटी पुलिस
सभी हिन्दू समाज के लोगों ने सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए एक ठोस न्यायिक व्यवस्था की मांग करी एवं घटित हुई घटना के दोषियों को शीघ्र कार्रवाई एवं इन पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ एवं पाकिस्तान पर ठोस कार्रवाई करने की मांग करी।
डॉ विवेक तांगड़ी जी ने कहा की बंगाल से कश्मीर तक हिन्दुओं के प्रति अत्यचार एवं हत्या के घृणित मामाले शीघ्र बंद हों अन्यथा सभी हिन्दुओं को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें…
संस्कृत को जन-जन तक पहुंचाने का योगी सरकार का संकल्प हो रहा साकार
उक्त विरोध प्रदर्शन में भारतीय क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज सिंह भदोरिया, रोटी कपड़ा बैंक फाउंडेशन से रिद्धि किशोर गौड़ आशीष अग्रवाल, अजय मेहरोत्रा युवाओं को प्रतिनिधित्व करते हुए अभिषेक गुप्ता, अतुल सिंह, निखिल उपाध्याय, कृष्णा दुबे, संजय शुक्ला सचिन सोनकर, जगदीश श्रीवास्तव, प्रहलाद जी, अखिलेश कुमार व्यापारी समाज से अल्केश सोती, आदेश वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में हिंदू साथी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…