Lucknow Accident: शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा,  एक साथ भिड़े चार वाहन, कार सवार की मौत

Lucknow: राजधानी से आज दर्दनाक ख़बर आयी है ,शहीद पथ पर सुबह कार हादसे में चार वाहनों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

कानपुर की तरफ से कमता की ओर जा रहे चार वाहन समिट बिल्डिंग के पास टकरा गए। इससे एक कार ट्रक के नीचे आ गई। कार में दो लोग सवार थे। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बाकी लोग बुरी तरह से घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में फंसे शव को निकालने के लिए उसे काटना पड़ा। मरने वाले की शिनाख्त अभी की जा रही है।

Back to top button