कोरोना: दैनिक मामलों में गिरावट का क्रम जारी, एक्टिव केस छह लाख से नीचे

corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 48,698 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में टीकाकरण में तेजी आने के साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले भी घटते जा रहे हैं।

राहत की बात यह है कि अब देश में कोरोना के इलाजरत मरीज घटकर 6 लाख से नीचे आ गए हैं। 86 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब कोरोना के सक्रिय मामले इतने घटे हों।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव केस कुल संक्रमण के मामलों के सिर्फ 1.97 फीसदी ही रह गए हैं।

मौजूदा समय में देश में कोरोना के कुल 5,95,565 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, अभी तक कोरोना से देश में कुल 2,91,93085 लोग ठीक हो चुके हैं।

हालांकि, इसी अवधि में कोरोना ने 1,183 लोगों की जान भी ले ली है। अब तक देश में कोरोना से कुल 3 लाख 94 हजार 493 लोगों की जान गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 64 हजार 818 मरीज ठीक हुए हैं।

लगातार 44वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही है। वहीं, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी अब बढ़कर 96.72 फीसदी पर पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 2.97 प्रतिशत ही रह गया है।

देश में पिछले एक दिन में कुल 61.19 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। वहीं, अब तक कुल 31.50 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की एक या दो खुराकें दी जा चुकी हैं।

Back to top button