आकाश मधवाल ने IPL में लखनऊ टीम को रौंदा

24 मई को आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से बड़ी जीत हासिल की |

मुंबई टीम की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल सबसे बड़े हीरो रहे| आकाश मधवाल ने आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में पांच विकेट लेकर वो करानामा किया, जो अब तक कोई गेंदबाज़ नहीं कर सका| आकाश मधवाल आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने| मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए|

आकाश मधवाल अपना पहला आईपीएल सीज़न खेल रहे हैं| मधवाल ने पहले ही सीज़न में सभी को अपना दीवाना बना लिया| मधाव एक इंजीनियर हैं| उन्होंने उत्तराखंड के रुड़की से बीटेक किया है| पूर्व भारतीय हेड कोच ने बताया था कि आकाश 23 साल तक टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहे थे| 

आकाश मधवाल ने पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान से अपनी कहानी बताते हुए कहा था, “मैं तीन सालों से इंतज़ार कर रहा था| पहले आरसीबी में नेट बॉलर था और फिर मुंबई इंडियंस में सपोर्ट बॉलर बना था| मुंबई में मौका मिला तो मेरा दिल कहे रहा था कि मुझे आईपीएल खेलना है|”

इस साल के शुरुआती मैचों में भी आकाश को अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ा| आकाश से पहले अर्जुन तेंदलुकर और कुछ गेंदबाज़ों को मौका मिला| पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया| हालांकि उस मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और आकाश ने 3 ओवर में 37 रन खर्चे थे| आकाश मधवाल ने अपने करियर में 10 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट-ए और कुल 29 टी20 मैच खेल चुके हैं| फर्स्ट क्लास मैचों में आकाश ने 12, लिस्ट-ए में 18 और टी20 में 37 विकेट अपने नाम किए हैं| 

Back to top button