कोरोना: नए मामलों में गिरावट से राहत, 24 घंटे में सिर्फ 27,254 केस

corona virus

नई दिल्ली। देश में त्योहारों का सीजन आने से पहले कोरोना के नए केसों में हो रही गिरावट एक सुखद संकेत है। नए मामलों में आ रही कमी से एक्टिव केसों की संख्या भी कम होने लगी है।

सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल 27,254 नए केस मिले हैं। इसी अवधि में 219 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा 37,687 लोग रिकवर भी हुए हैं। इस तरह से देश में एक ही दिन में एक्टिव केसों में 10,000 से ज्यादा की कमी आई है। अब देश में कुल सक्रिय मामले 3,74,269 ही रह गए हैं, जो कुछ समय पहले 4 लाख के पार पहुंच गए थे।

अब तक मिले कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत यह 1.13 है। इसके अलावा रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत है। अब तक देश में 3,24,47,032 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

वीकली पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घटते हुए 2.11 फीसदी है। यह दर बीते 80 दिनों से 3 फीसदी से कम बनी हुई है। डेली पॉजिटिविटी भी 2.26 पर्सेंट है, जो बीते 14 दिनों से लगातार 3 फीसदी से कम है।

देश में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार और कोरोना के नए केसों में कमी से हालात सुधरते दिख रहे हैं। अब तक देश में कुल 74.38 लाख कोरोना टीके लग चुके हैं। मेगा वैक्सीनेशन के चलते आने वाली कोई भी कोरोना लहर पहले की तरह घातक नहीं होगी।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना के एक ही टीके से 97 पर्सेंट तक मौत से बचाव हो जाता है। यह बड़ी राहत है। इससे साफ है कि वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने से कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।

Back to top button